मुकेश सेन, टीकमगढ़: केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल के द्वारा बच्चों के माथे पर लगा तिलक हटवाने का मामला सामने आया है। बच्चों के अभिभावकों ने इस घटना पर आपत्ति जताई है। इस मामले में अब सियासत भी गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू के द्वारा नाराजगी जाहिर की है।

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने प्रिंसिपल से कहा कि अगर बच्चों के माथे से तिलक हटाते हैं तो कड़ा विरोध किया जाएगा। अभिषेक खरे ने बताया कि शिकायत मिली थी कि केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल ने बच्चों के माथे पर लगा तिलक धुलवा दिया और आगे तिलक नहीं लगाकर आने को कहा।

MP PSC के एक अभ्यर्थी पर हाईकोर्ट ने लगाया 20 हजार जुर्मानाः आवेदन निरस्त कर कहा- कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं

प्रिंसिपल ने कहा-ऐसा कोई नियम नहीं है

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने इस मामले में प्रिंसिपल से भी मुलाकात की। प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल में तिलक लगाकर आने का कोई नियम नहीं है। इसलिए मना किया गया। इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि प्रिंसिपल मानसिक रूप से विकृत लगती है। यदि आगे भी ऐसी कोई बात सामने आती है विरोध किया जाएगा। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है किसे के भी माथे से तिलक नहीं हटवाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक