हड्‌डी कंपा देने वाले इस भीषण ठंड में वाहन चलाना बेहद मुश्किल भरा हो सकता है. खासकर कोहरे में गाड़ी चलाना एक चुनौतीपूर्ण और खतरनाक अनुभव हो सकता है. कोहरे से जन-जीवनन अस्त-व्यस्त हो जता है. फॉग में जैसे-जैसे विजिबिलिटी का स्तर कम होता जाता है और लोगों को ड्राइविंग में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने इस मौसम में वाहन चलाने वालों के लिए कुछ ड्राइविंग टिप्स शेयर किए हैं. फिर भी अगर आप किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में यूपी पुलिस ने एक इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है जो आप सभी के पास जरूर होना चाहिए.

यूपी पुलिस ने ट्वीट कर दिए सेफ्टी टिप्स

यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है कि-कोहरे की वजह से दृष्यता कम होने के कारण दूर तक के वाहन एवं रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं देता है. अत: वाहन को सावधानी पूर्वक एवं धीमी गति में चलायें. सावधानी बरतें, सुखद एवं सुरक्षित यात्रा करें. यूपी पुलिस ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि कोहरा के समय दृश्यता कम होती है अतः वाहन को सावधानी एवं धीमी गति से चलाएं. सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा करें.

दूसरी गाड़ियों से बनाएँ दूरी : कोहरे में ड्राइविंग करते समय आपको अपने सामने चलने वाली गाड़ी से अच्छी दूरी रखनी चाहिए. यदि दूरी बहुत कम है और आपको अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े तो आपके पास प्रतिक्रिया करने के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा. Read More – बालों को शैम्पू करें पर ये गलतियां करने से बचें, नहीं तो जल्दी बाल हो जाएंगे खराब और कमजोर …

हेडलाइट को हाईबीम में न रखें : कोहरे के समय गाड़ी चलाते समय गाड़ी की हेडलाइट को लो बीम में रखना चाहिए, इससे सामने की विजिबिलिटी थोड़ी बेहतर रहती है.

डिफॉगर ऑन रखें : कोहरे में कार चलाने के दौरान डिफॉगर ऑन रखें, ये शीशे के तापमान को बढ़ा देते हैं, इस वजह से उन पर धुंध नहीं जमती. आगे वाले शीशों पर अंदर की तरफ से जमने वाली धुंध को कार के हीटर और एयर वेंटिलेशन मोड को बदलकर हटाया जा सकता है. इसके अलावा शीशा साफ करने के लिए कपड़ा साथ लेकर चलना भी अच्छा रहता है.

स्पीड कम रखें : अपना संयम बनाएं रहें और धीमी रफ्तार से ड्राइव करें. अपने और अपने सामने चलने वाली कार के बीच अच्छी-खासी जगह छोड़कर चलें. इससे आप कोहरे की स्थिति में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं.

खुद को दिखाना भी जरूरी : कोहरे में साफ देखने के अलावा यह भी उतना ही जरूरी है कि आपको भी दूसरे गाड़ी वाले अच्छी तरह देख सकें. कुछ लोग कोहरे में हेडलाइट्स बंद करके सिर्फ फॉग लाइट्स जला लेते हैं. यह भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि दूर से आने वाले को फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देतीं, जबकि लो बीम पर जली हेडलाइट्स को दूसरे ड्राइवर्स आसानी से देख सकते हैं.

फॉग लाइट का फंडा : फॉग लैंप की मदद से आप कोहरे में हेडलाइट के मुकाबले ज्यादा अच्छी तरह और ज्यादा दूर तक देख सकते हैं. फॉग लैंप्स हेडलाइट्स की तरह ज्यादा दूर तक रोशनी नहीं फेंकते. इनसे निकलने वाली रोशनी कम दूरी तक जाती है, लेकिन ज्यादा वाइड एरिया कवर करती है. इन्हें हमेशा कार के बंपर में नीचे की ओर फिट करवाना चाहिए. हेडलाइट्स पर पीली पन्नी लगाने का फंडा भी कारगर नहीं है. Read More – Today’s Recipe : अब कढ़ाई पर आसानी से बनाएं Garlic Bread, ओवन की नहीं पड़ेगी जरूरत …

सड़क चिह्नों का इस्तेमाल करें : यदि आप आगे की सड़क नहीं देख सकते हैं, तो सड़क पर बने रहने के लिए सड़क के दाहिने किनारे या चित्रित सड़क चिह्नों का इस्तेमाल एक गाइड के रूप में करें.

ओवरटेक करने से बचें : अगर आप कोहरे में ड्राइविंग कर रहे हैं और सड़क पर गाड़ियों की भीड़ अधिक है तो ओवरटेक करने से बचें. कम विजिबिलिटी के चलते आप सामने से आने वाली गाड़ी से टकरा सकते हैं. आपको बार-बार लेन बदलने से भी बचना चाहिए, इससे आप पीछे चल रही गाड़ियों से टकरा सकते हैं.

टर्न इंडिकेटर का करें इस्तेमाल : सड़क पर आपके पीछे चल रही गाड़ियों को भी उचित संकेत देना आवश्यक है. इसलिए, यदि आप मुड़ रहे हैं तो आपको इंडिकेटर को कम से कम 10 सेकंड के लिए चालू करना चाहिए, ताकि आपके पीछे की कारें धीमी हो सकें.

इस नंबर पर तुरंत मिलेगी हेल्प : यूपी पुलिस ने एक ट्विट में लिखा, “हम है न! किसी भी आकिस्मिक स्थिति मे फोन उठाएं 112 मिलाएं! आप अपने या दूसरों की मदद के लिए हमारे व्हाट्स एप नंबर 7570000100 पर भी चैट करके मदद प्राप्त कर सकते है.’