स्पोर्ट्स डेस्क- भारत में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। ये आईपीएल की खूबसूरती ही है कि क्रिकेट कि इस लीग में दुनिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी जुड़े हुए हैं, तो वहीं कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी किसी न किसी रूप में फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े हैं, और खिलाड़ियों को सलाह दे रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं तो वहीं सौरव गांगुली सलाहकार हैं और ये दोनों ही खिलाड़ी किस तरह के कप्तान रहे हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है।

जाहिर है जिस भी टीम में ये खिलाड़ी रहेंगे उस टीम के युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ फायदा मिलेगा।

टीम इंडिया का एक सलामी बल्लेबाज इन दोनों ही दिग्गजों से टिप्स लेकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर रहा है, और उनका दावा है कि इसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप में भी मिलेगा।

हम बात शिखर धवन की कर रहे हैं, शिखर धवन इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे हैं और शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं, शिखर धवन ने कहा है कि वो आईपीएल के साथ ही आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी भी कर रहे हैं, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वो बहुत कुछ सीख रहे हैं। और इसका फायदा उन्हें आगामी वर्ल्ड कप में मिलेगा।

शिखर धवन आगे कहते हैं कि मैं बहुत खुदकिस्मत हूं कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ मैं काम कर रहा हूं, दोनों महान कप्तान रहे हैं, मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं जिसका फायदा मुझे मिल रहा है मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं उम्मीद है इसका फायदा आईपीएल के साथ ही आगामी वर्ल्ड कप में भी मुझे मिलेगा।