(Tyre Inflator In Car )अगर आप कार से लंबे सफर पर जा रहे हैं तो आपको कार में जरूरत की कई चीजें जरूर रखनी चाहिए. इसके अलावा, कुछ चीजें तो ऐसी हैं जो आपकी कार में हमेशा ही होनी चाहिए, जैसे- टूल किट या टायर इन्फ्लेटर. जी हां, टायर इन्फ्लेटर काफी काम की चीज हैं. आप कार में रखने के लिए पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर खरीद सकते हैं. यह ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों ही तरीकों से खरीदा जा सकता है. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आपके पास कई ऑप्शन होते हैं और ऑफलाइन में भी आपको पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर के कई ऑप्शन मिल जाते हैं. यह कार के टायर में एयर रिफिल करने के काम आता है.
रखें टायर इन्फ्लेटर (Tyre Inflator In Car )
टायर में हवा भरने वाली मशीन को टायर इन्फ्लेटर कहा जाता है. ये छोटी सी मशीन बेहद काम की होती है. जरूरत पड़ने पर आप अपनी कार के टायरों में आसानी से हवा भर सकते हैं और इस मशीन को साथ रखने के बाद आपको कभी पेट्रोल पंप या फिर पंचर लगाने वाली दुकान की तलाश नहीं करनी पड़ेगी.
मात्र 1200 से 1500 रुपये आ सकता है टायर इन्फ्लेटर (Tyre Inflator In Car )
अगर टायर इन्फ्लेटर की बात करें तो यह आपको 1200 से 1500 रुपये में मिल सकता है. यह आप के सफर के दौरान टायरों में हवा कम होने, ट्यूब लेस टायरों में पंचर होने जैसी स्थिती में बहुत ही मददगार साबित हो सकता है. ऐसी स्थिति में आप इससे टायरों में हवा भरकर अच्छा खासा सफर तय कर सकते हैं.
कार में सिगरेट पावर सॉकेट से ही हो जाता है चार्ज
सफर के दौरान आप के टायरों में हवा की कमी को पूरा करने के लिए 12 वॉट की बिजली चाहिए. यह बिजली आप इसे कार के सिगरेट पावर सॉकेट में लगाकर आसानी से दे सकते हैं. छोटे से छोटे टायर इन्फ्लेटर में लगभग 60 से 65 सेंटीमीटर लंबी पाइप मिलती है. इस से आप आराम से गाड़ी के सिगरेट पावर से चार्ज कर टायर्स में रिफिलिंग कर सकेंगे. इसमें यह मात्र 5 मिनट से भी कम समय लेगा. टायर इन्फ्लेटरों में एलईडी बल्ब की भी सुविधा मिलती है. इसे आप अंधेरे में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक