टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से टपू के नाम से मशहूर Raj Anadkat अपने पहला म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आने वाले नए गाने में Raj Anadkat के साथ Roohaniyat फेम एक्ट्रेस Kanika Mann भी नजर आने वाली हैं. ‘सॉरी सॉरी’ गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें – ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने की उठ रही मांग, एक्टर ने कहा – कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें, जानिए क्या है मामला …

Raj Anadkat ने पहली बार म्यूजिक वीडियो करने और सिंगर, कंपोजर और डायरेक्टर रामजी गुलाटी के साथ काम करने को लेकर अपनी बात कही है. राज का कहना है कि “जब रामजी ने इस गाने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैं बहुत उत्साहित और खुश हो गया. मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था. जब मैंने पहली बार यह गाना सुना, तो मैं पाजी की तरह था. मैं यह करना चाहता था और इसके साथ शूटिंग करना मजेदार था. पूरी टीम हमने इस गाने को दुबई में शूट किया है और यह मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव था.”

इसे भी पढ़ें – हद से ज्यादा रिवीलिंग बैकलेस टॉप में नजर आईं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा ने ऐसे किया कवर, Viral हुआ Video …

वहीं, शूटिंग से कनिका के साथ एक यादगार अनुभव साझा करते हुए राज ने कहा कि “उनके साथ काम करना अद्भुत था. कनिका और मेरे पास वास्तव में एक साथ काम करने का इतना अच्छा समय था. मुझे याद है कि हमने इस गाने को 2.30 बजे तक शूट किया था और आखिरी शॉट के दौरान कनिका कार में सो गई थी. दूसरी तरफ मैं घूम रहा था और खुद को जगाए रखने की कोशिश कर रहा था. इसलिए उसके साथ काम करना वाकई मजेदार था.” ‘सॉरी सॉरी’ यूनाइटेड व्हाइट फ्लैग के यूट्यूब चैनल पर 3 अगस्त को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.