शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में मासूमों को जिंदा करने के लिए अस्पताल में अंधविश्वास का मामला सामने आया है. जहां 2 मासूमों को जिंदा करने के लिए नमक के ढेर पर लेटाया गया.

इसे भी पढ़ें ः क्रेशर खदान के गड्ढे में डूबने से 2 संगी बहनों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

दरअसल, ईटखेड़ी के हलाली डैम में खेलते वक्त तीन बच्चे डूब गए थे. जिसमें से 3 बच्चों की मौत हो गई थी. दोनों बच्चों की उम्र 10 साल बताई जा रही है. जिन्हें जिंदा करने के लिए परिजनों ने 3 घंटे तक नमक में रखा.

इसे भी पढ़ें ः महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने की जांच की मांग, संतों को लेकर कही ये बातें…

बताया जा रहा है कि परिजनों को किसी ने बताया कि पानी में डूबने से अगर किसी की मौत हो जाती है तो, नमक पर लेटाने से जिंदा हो जाता है. इसी अंधविश्वास के शिकार परिजनों ने दोनों मृतक बच्चों को नमक पर लेटाया.

इसे भी पढ़ें ः मोहन भागवत का दो दिन का MP दौरा है बेहद खास, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर इन मुद्दों का क्या होगा असर, करेंगे आंकलन