दीपक कौरव,नरसिंहपुर। उत्तर प्रदेश का एक युवक मप्र में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में युवक तहसील कार्यालय स्थित मोबाइल टावर पर अचानक चढ़ गया. इस मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को देखने लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से उतारा.
दरअसल युवक का नाम देशराज है, जो कि उत्तर प्रदेश के लखमीपुर जिले का रहने वाला है. ट्रेन में सफर के दौरा उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. उसे जान से मारने की धमकी दी थी. किसी तरह उनके चंगुल से निकाल को नरसिंहपुर जिले में पहुंच गया. उनसे बचने के लिए वो मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी.
सूचना मिलते ही गोटेगांव तहसीलदार पंकज मिश्रा, गोटेगांव थाने के उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इन अधिकारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी ही सूझबूझ से इस युवक को टावर से नीचे उतारा. नीचे उतरते ही इन अधिकारियों को इस युवक ने अपनी आपबीती सुनाई. प्रशासन ने उक्त युवक की सहायता करने का अश्वासन दिया.
युवक के बताए अनुसार यह युवक उत्तर प्रदेश के जिला लखमीपुर का रहने वाला है. अपना नाम देशराज पिता रामदयाल बता रहा है. बहरहाल पुलिस प्रशासन उक्त युवक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हैं. उसके साथ ट्रेन में कुछ लोगों ने मारपीट कर पैसे लूट लिए थे. उनके बचने के लिए टावर पर चढ़ गया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक