मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ठंड से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी जलाना एक परिवार को महंगा साबित हुआ. बीती रात ठंड से राहत पाने परिवार कमरे में सिगड़ी जलाकर सो गया. जिसके बाद सिगड़ी से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में आने से महिला, बच्चे समेत 11 सदस्यों की हालत गंभीर हो गई है. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू रेलवे कॉलोनी की है.
जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा के न्यू रेलवे कॉलोनी निवासी निर्मला टांडी के यहां मेहमान घूमने आए थे. वहीं शनिवार की रात ठंड से बचने के लिए सिगड़ी जलाई गई, जिसे कमरे में ही रखकर परिवार सो गया. जिसके बाद सिगड़ी से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में महिला और बच्चों समेत घर के 11 सदस्य आ गए, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गया. सभी घायलों को आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक