राजनांदगांव.मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के ग्राम सांकरा में गुरू बाबा घासीदास 261वीं जंयती के अवसर पर आयोजित सतनामी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा- बाबा घासीदास ने संदेश मानवता के लिए दिया है, जो इसका पालन करता है उसका जीवन सार्थक हो जाता है। उन्होंने बाबा घासीदास के सात संदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका छठवां संदेश स्त्री-पुरूष एक समान उनके इस संदेश से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की सीख पूरे समाज को मिली है। इसके अनुसार स्त्री का सदैव सम्मान करना चाहिए उन्हें विकास के समान अवसर देना चाहिए। यह सातों संदेश आज भी प्रांसगिक है जैसे कई साल पहले थे। गुरु घासीदास ने अपना सूत्र वाक्य हमें दिया है, मनखे-मनखे एक समान, यह समानता का महान संदेश है। यह एक बराबरी वाले समाज का संदेश है जहाँ सभी साझा कर सकें, कोई छोटा-बड़ा न हो। उन्होंने कहा कि उनकी करुणा का दायरा व्यापक था, उन्होंने केवल मनुष्यों के लिए नहीं सोचा, पशु-पक्षियों के प्रति भी करूणा का संदेश उन्होंने दिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्राम सांकरा में मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए तथा वृहत परिसर निर्माण के लिए दस लाख रुपए उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। उन्होंने प्राइमरी और मिडिल स्कूल तथा पंचायत भवन के जीर्णाेद्धार की घोषणा भी की। साथ ही पांच लाख रुपए की लागत से सीसी रोड के निर्माण की घोषणा भी की। ग्रामीणों की माँग पर बंधिया तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा भी की। इसके अलावा राम मंदिर के पास मंच निर्माण की घोषणा भी उन्होंने की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गुरू बाबा घासीदास की जन्मस्थली और कर्मस्थली से संबधित स्थान जीवंत प्रतीक है। राज्य शासन ने उनके जन्म स्थान गिरौदपुरी को मान मर्यादा के अनुरूप धीरे-धीरे विकास किया गया और आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में गौरव प्राप्त कर रहा है। यहां विश्व का सबसे बड़ा जैतखाम का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा -उनके बताए हुए रास्ते के अनुरूप केन्द्र और राज्य सरकार कई योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाएं क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्काई योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा करीब 45 लाख लोगों को निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे, जिसमें शासकीय योजनाआंे के एप डाउनलोड किए जा सकंेगे और उनसे सीधे जुड़ सकेंगे। साथ ही छह महीने के भीतर प्रत्येक मंजरे-टोले में निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। ऐसा कोई भी घर नहीं होगा, जहां बिजली नहीं होगी। कार्यक्रम को लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह और विधायक सरोजनी बाई बंजारे और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महौपार मधुसूदन यादव, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शोभा सोनी, राज्य ऊर्दू अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।