आशुतोष तिवारी, बस्तर. विधानसभा चुनाव प्रदेश में दो चरणों में संपन्न किया जाएगा, विधानसभा चुनाव में इस बार नवीन वोटिंग मसीन का प्रयोग किया जाना है. जिसके तहत प्रदेश सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतंम्य में मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश  के बस्तर जिले में पहले चरण में मतदान किया जाएगा. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिले भर में तरह-तरह कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को मतदान का सही प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिला प्रशासन अब ग्रामीण अंचलो के आदिवासियों को मतदान के लिए जागरूक करने ऐसे युवाओं की मदद ले रही है. जो बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोगो तक चुनाव आयोग की बात पंहुचायेगें.

जिला निर्वाचन ने 600 से अधिक युवाओं को सौंपी जिम्मेदारी

बस्तर जिला के ग्रामीण आदिवासी इलाकों में मतदाताओं को जागरुकता के लिए, मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिले के 600 से अधिक युवा मित्रों का चयन किया है. जो कि जागरुकता स्वीप कार्यक्रम को आगे जारी रखेंगे. बस्तर कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत युवा मित्रों की यह टीम चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा के ग्रामीण अंचलो मे चौपाल लगाकर मताधिकार संबधी जानकारी मतदाताओं को देंगे. इसके लिए नुक्कड नाटक के साथ जागरूकता के लिए चलाये जा रहे. विभिन्न साधनों का भी उपयोग युवा मित्र करेंगे. यह युवा मित्र लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन संबधी जानकारी भी देंगे. साथ ही अधिक अधिक लोग मतदान करें ऐसी वातावरण तैयार करने की कोशिश भी युवा मित्रों द्वारा की जायेगी. यह पहला मौका है जब बस्तर जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने निर्वाचन आयोग इन पंचायत युवा मित्रों की सहायता ले रही है.

मतदान प्रतिशत बढाने पर रहेगा जोर

बस्तर कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं को जागरुक करके पिछले चुनाव की अपेक्षा आगामी चुनाव में मतदान के प्रतिशत में बढोत्तरी करना लक्ष्य है. जिसके लिए सभी जिले वासियों से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील किये है. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने साथ पांच लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. वही जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस पंचायत मित्रों के माध्यम से निश्चित ही बस्तर में मतदान का प्रतिशत बढेगा और लोगो मे मताधिकार के प्रति जागरूकता भी आयेगी.