रायपुर। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से तंबाकू उत्पाद की दुकानों को अलग से खोलने के लिए कहा है. जिस तरह से शराब की अलग से दुकानें होती हैं, उसी तरह से अब तंबाकू उत्पादों के लिए भी अलग दुकान होगी. वहीं तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए लाइसेंस लेना भी जरूरी होगा. दुकानदारों को सरकार या उसकी एजेंसी से लाइसेंस लेना होगा.

गौरतलब है कि वर्तमान में किराना स्टोर हो या फिर कोई और शॉप यहां धड़ल्ले से तंबाकू उत्पादों की बिक्री की जा रही है. खुलेआम आपको सिगरेट और गुटखा बिकते हुए मिल जाएंगे.

बता दें कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरुण कुमार झा ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को इस साल 21 सितंबर को लेटर भेजा था. इसमें लिखा गया था कि ‘ऐसा मैकनिज्म हो, जिसमें तंबाकू उत्पाद बेचने वाले खुदरा विक्रेताओं के लिए लाइसेंस लेना जरूरी हो और स्थानीय निकाय के जरिए इन दुकानदारों को लाइसेंस मिले’.

हिमाचल प्रदेश में तंबाकू उत्पादों के लिए अलग दुकानें, बिहार के 13 जिले धूम्रपान मुक्त

फिलहाल केवल हिमाचल प्रदेश ही एकमात्र राज्य है, जहां तंबाकू उत्पादों के लिए अलग से दुकानें हैं. वहीं बिहार के 13 जिले धूम्रपान मुक्त घोषित किए गए. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और अब वहां नशा के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. हालांकि फिलहाल बिहार में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा और खुलेआम लोग तंबाकू उत्पादों और धूम्रपान का सेवन कर रहे हैं.