अंतरिक्ष अनगिनत अनसुलझे रहस्यों का गढ़ है. उपर आकाश में ऐसी अनेंको गतिविधियां होती रहती है, जो हमें हैरान करती रहती है. 7 दिसंबर का इंतजार भी दुनियाभर के स्पेस साइंटिस्ट बेसब्री से कर रहे थे, क्यों कि इस दिन सूरज, धरती, चंद्रमा और मंगल ग्रह एक सीध में आ रहे हैं, जिससे आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यह नजारा आम लोगों के लिए भी खास होगा, जो लोग अक्सर रात में आसमान नहीं देखते, वो 7 दिसंबर 2022 को जरूर देखेंगे, क्योंकि उनके सामने होगा पूरी तरह से रोशन चंद्रमा और उसके ठीक पीछे मंगल ग्रह, जिसको खाली आंखों से भी देखा जा सकता है.

जैसा की हम जानते हैं कि हम जिस पृथ्वी पर रहते हैं वह सौर मंडल का हिस्सा है. ज्यादातर हम धरती से अपने उपग्रह चांद को ही देख पाते हैं, लेकिन किसी दूसरे ग्रह को देखना आसान नहीं होता है. इस 7 दिसंबर को यह संभव हो सकता है कि आप धरती से किसी दूसरे ग्रह का भी दीदार कर पाएं. आज सूर्य, पृथ्वी, चांद और मंगल एक सीध में होंगे. इस दौरान आपको चांद के साथ मंगल के भी दर्शन हो सकते हैं.

7 दिसंबर 2022 को पूर्णिमा (Full Moon) है. इस दिन आप चंद्रमा के ऊपर बाएं तरफ देखेंगे तो आपको मंगल ग्रह चमकता हुआ दिखाई देगा. अमेरिकी समय के अनुसार रात में 11.08 बजे. उस समय भारत में 8 तारीख होगी तो यहां पर मंगल दिखने की संभावना 8 दिसंबर की रात में होगी. अब जब चंद्रमा के पीछे चमकदार नारंगी-पीले रंग का तारा दिखे तो असल में वो मंगल ग्रह होगा, जो सूरज की रोशनी में चमकता दिखेगा.