रायपुर। राजधानी के भनपुरी स्थित पाटीदार भवन में 28 सितंबर से श्री मद् भागवत गीता का आयोजन किया गया था, वैश्विक महामारी कोरोना में मृत आत्माओं की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पितृपक्ष में श्रीमद् भागवत और ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था. कोरोना काल के दौरान कई परिवारों ने अपने किसी ने किसी सदस्य को खोया है और आर्थिक तंगी के चलते उनकी अंतिम क्रिया भी ठीक से नहीं कर सके, अब जबकि पितृ पक्ष चल रहा है, और जैसा कि शास्त्रों में वर्णित है कि पितृपक्ष में पितरों की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है, लेकिन कुछ लोग यह कर पाने में असमर्थ है,

इसे भी पढ़ें : VIDEO : फतेहपुर के एनजीओ सम्मेलन का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन

ऐसे परिवारों की मदद का बीड़ा रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने उठाया है दरअसल में पितरों की शांति के लिए विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भनपुरी स्थित पाटीदार भवन में भागवत कथा का आयोजन करवाया जिससे मृतकों की आत्मा को शांति मिल सके, भागवत कथा स्थल में मृतकों की तस्वीरें रखी हुई है, उन तस्वीरों को भागवत स्थल में भागवत आचार्य द्वारा नाम से बुलाकर उनका आह्वान किया जाता है,ताकि मृत आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति हो सके.

इसे भी पढ़ें : UP चुनाव जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री बघेल ने AICC का जताया आभार, कहा- उम्मीदों पर उतरुंगा खरा, ढाई-ढाई साल पर कही ये बात

रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से साथियों की मृत्यु हो गई, उनकी आत्मा की शांति के लिए भागवत कथा का आयोजन किया है. भागवत कथा माध्यम से मृत आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति होगी, मृतकों की तस्वीरें भागवत स्थल में रखी गई है. भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले मृत आत्माओं का आह्वान किया जाता है. और भागवत कथा की शुरुआत की जाती है. 7 दिन तक चलने वाले इस भागवत कथा का आज पांचवा दिन है.

इसे भी पढ़ें : राजधानी के अतुल सिंघानिया को WHRPC ने अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरेट उपाधि से किया सम्मानित, डॉ रमन सिंह और टीएस सिंहदेव ने शुभकामनाएं