Budh Guru Yuti 2024 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. बुद्धि के दाता के राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक या फिर नकारात्मक पड़ता है.

जल्द ही बुध मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जहां पर पहले से ही गुरु बृहस्पति विराजमान है. ऐसे में मेष राशि में दोनों ग्रहों की युति हो रही है.

9 अप्रैल को पुन: मीन राशि में लौट आएंगे (Budh Guru Yuti 2024)

मेष राशि में ये युति करीब 12 साल बाद हो रही है, क्योंकि गुरु को एक राशि में दोबारा आने में करीब 12 साल का वक्त लगता है. मेष राशि में गुरु और बुध की युति होना कई राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. दोनों ही ग्रहों के बीच मित्रता का भाव है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि के दाता बुध 26 मार्च 2024 को सुबह 02 बजकर 39 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जो 9 अप्रैल 2024 को पुन: मीन राशि में लौट आएंगे.

मेष राशि

12 वर्षों बाद गुरु और बुध की युति आपके लग्न में हो रही है. ऐसे में इस राशि के जातकों को इस दौरान बहुत अच्छा लाभ मिलने के संकेत हैं. कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातकों को नए मौके मिलेंगे. व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा हासिल हो सकते हैं. भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा. रुके हुए काम जल्द ही पूरे होंगे.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए गुरु-बुध की युति दशम भाव में हो रही है. ऐसे में कर्क राशि के जातकों के लिए कई तरह के सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में तरक्की और प्रमोशन के योग बन रहा है. दोस्तों और रिश्तेदारों का भरपूर साथ मिलेगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध-गुरु की युति बहुत ही कारगर सिद्ध होगी. लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. धन लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. जो लोग नया काम करना चाहते हैं उनके लिए आने वाला समय बेहतरीन रहेगा. अविवाहित जातकों को विवाह के कई प्रस्ताव आ सकते हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.