मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में नमी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार को नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। राजधानी भोपाल में भी बूंदाबांदी के आसार है।
ट्रेन पर पत्थरबाजी: इंजन का कांच टूटा, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों पर हो चुका है पथराव
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके साथ ही अतिरिक्त मराठवाड़ा से लेकर कर्नाटक होते हुए केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है। जिसके कारण मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर में बारिश की संभावना जताई है।
इस क्षेत्र में हुई इतनी बारिश
मंगलवार से बुधवार तक छिंदवाड़ा में 4, मंडला में 3, मलाजखंड में 4, इंदौर में 3.8, धार में 0.6 और बैतूल में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं तापमान की बात करे तो प्रदेश में सबसे ज्यादा 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान खरगोन में दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक