दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एक शानदार और अहम मुकाबला देखने को मिलने वाला है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने पिछले दो मैच लगातार हारे हैं ऐसे में टीम जीत की लय में आना चाहेगी जबकि चेन्नई पिछली जीत से आत्मविश्वास से भरी होगी और इस मैच में जीत की लय बरकरार रखना चाेहगी. इसी मैदान में बीते दिन पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को अपनी लगातार आठवीं हार झेलनी पड़ी थी. अब चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स खुद को टूर्नामेंट में ज़िंदा रखने के लिए मैदान में हैं.

पिछले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के कमाल के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी बॉल पर जाकर जीता था. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है. आज भी जब टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो एक बार फिर उसे महेंद्र सिंह धोनी के करिश्मे की उम्मीद होगी. चेन्नई ने अभी तक सात में से दो ही मैच जीते हैं जबकि पंजाब ने सात में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. गत चैंपियन चेन्नई इस सीजन किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है.

टीम को दीपक चाहर और एडम मिल्ने की कमी खल रही है. हालांकि श्रीलंका के स्पिनर महीष तीक्षणा ने अच्छी गेंदबाजी की है. युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड गुजरात टाइटंस के खिलाफ 73 रन को छोड़कर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऑलराउंडर मोईन अली और शिवम दुबे को भी अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा क्योंकि एक और हार उन्हें आगे की दौड़ से बाहर कर सकती है. हालांकि पिछले मुकाबले में मोईन को बाहर बिठाया गया था लेकिन इस मुकाबले में उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें – LSG vs MI : मुंबई के खिलाफ खेले मैच में जीत के बावजूद केएल राहुल पर लगा 24 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है वजह…

पंजाब किंग्स को उम्मीद होगी कि उनके दोनों ओपनर यानी मयंक अग्रवाल-शिखर धवन ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाएं, ताकि जॉनी बेयरस्टॉ, लियाम लिविंगस्टोन को बीच में बड़े स्ट्रोक लगाने का अवसर मिले. इस सीजन में वैसे जॉनी बेयरस्टॉ कोई कमाल की पारी नहीं खेल पाएं हैं. पंजाब को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने नौ विकेट से हराया. उसके बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. शिखर धवन, लियम लिविंगस्टान और शाहरुख खान लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पाए हैं. जॉनी बेयरस्टो को चार मौके मिल चुके हैं और वह चारो में नाकाम रहे हैं. ऐसे में बल्लेबाजी टीम की चिंता बनी हुई है.

जहां तक गेंदबाजी की बात है तो पंजाब के पास कागिसो रबाडा जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. अर्शदीप सिंह हालांकि बढ़िया फॉर्म में हैं लेकिन वैभव अरोड़ा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ भी ना तो बैट से ही और ना ही गेंद से अभी तक कोई चमत्कारिक पारी खेल सके हैं. स्पिन विभाग में हालांकि राहुल चाहर बल्लेबाजों पर कुछ हद तक अंकुश लगाने में सफल हो रहे हैं. लियम लिविंगस्टोन भी पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका में फिट बैठ रहे हैं.

प्वाइंट टेबल 

पंजाब किंग्स ने सात में से तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ इस समय 8वें स्थान पर है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी सात मैच खेले हैं लेकिन उसने मात्र दो ही मैच जीते हैं और अंक तालिका में 9वें स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें – Share Market पर दबाव कायम…सप्ताह के पहले दिन गिरावट से शुरु हुआ बाजार

हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अब तक कुल मैच – 26 खेले गए हैं. जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) ने कुल 11 मैच जीते हैं, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 15 मैचों में जीत हासिल किया है.

हाइएस्ट स्कोर 

पंजाब – 231
चेन्नई – 240

लोएस्ट स्कोर 

पंजाब – 92
चेन्नई – 120 

ये हो सकती है टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी.

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, नाथन एलिस/ओडिएन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.