गुजराती फूड डिश ढोकला ज्यादातर भारतीय घरों में अपनी खास जगह बना चुका है। ढोकला जितना स्वादिष्ट होता है उससे बनने वाली चाट का भी जायका उतना ही मजा देता है। जी हां! अगर आपने अब तक ढोकला चाट का स्वाद नहीं लिया है तो हम आज आपके लिए इसकी रेसिपी लेकर आए हैं।
दिन के वक्त भूख लगने पर आप तुरंत इस रेसिपी की मदद से यह डिश तैयार कर सकती है। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने का आसान तरीका।
सामग्री
ढोकला-1 कप
दही-1/2 कप
प्याज-1
टमाटर-1
हरी मिर्च-1
लाल मिर्च पाउडर-चुटकी भर
जीरा पाउडर-1 चुटकी
हरा धनिया-1 चम्मच
बारीक सेव-1/4 कप
नमक- स्वादानुसार
विधि
1-ढोकला चाट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ढोकला तैयार करना होगा, आप चाहें तो बाजार से भी ढोकले खरीदकर प्रयोग कर सकते हैं।
2- चाट में डालने वाली सामग्री प्याज, टमाटर और हरी मिर्च के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद दही को लें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें जिससे उसका घोल तैयार हो जाए।
3- इसके बाद हरा धनिया लें और उसे भी बारीक काट लें। अब एक प्लेट लें और उसमें ढोकले सही तरीके से जमा लें।
4- अब ढोकलों के ऊपर फेंटा हुआ दही और स्वादानुसार नमक छिड़क दें।इसके बाद ऊपर से जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर चुटकी भर डाल दें।
5- इसके बाद ढोकले पर ऊपर से बारीक कटा प्याज और बारीक कटा टमाटर डालें।आप चाहें तो सिर्फ प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।आखिर में ढोकला चाट के ऊपर बारीक सेव और हरा धनिया डालकर सर्व करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत