नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स में 576 अंक तो वहीं निफ्टी में 166 अंकों की मजबूती दिख रही है.

शेयर बाजार (Share Market) में आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 576.05 अंक या 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 57,836.63 अंक पर चल रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 166.65 अंक या 0.98 फीसदी उछल कर 12,220.60 पर आ गया है. सुबह के कारोबार में आईटी, पावर और रियल्टी इंडेक्स में 1-3 फीसदी की तेजी है. इनके साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

शुक्रवार के Share Market में भारी गिरावट के बाद भारतीय बाजारों में सोमवार को एक छोटी पुलबैक रैली देखने को मिली. कल के कारोबार में भारतीय बाजार हल्की बढ़त के बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी कल 27 अंकों की बढ़त के साथ 17,053 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 153 अंक बढ़कर 57,260 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार जानकारों का कहना है कि ये पैटर्न करेक्शन के बाद बाजार में अनिश्चितता की ओर संकेत कर रहा है.

एक ऐसे दिन जब NSE पर वॉल्यूम हालिया औसत से ज्यादा रहा था, IT, consumer durable और telecom इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी. दूसरी तरफ रियल्टी, पावर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी रही. मिड कैप इंडेक्स में भी 0.93 फीसदी की और स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.