Today’s Top News : SIR समेत सरकारी योजनाओं का आदिवासी परिवारों ने किया सामूहिक बहिष्कार, दवाइयां जलाने से 8 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, छत्तीसगढ़ में BSC नर्सिंग की 50% से ज्यादा सीटें खाली, मैत्रीबाग में सफेद बाघिन ‘जया’ की संदिग्ध मौत से हड़कंप, हाईवे पर बर्थडे सेलिब्रेशन करने पर BMO पर FIR… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एसआईआर प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन की टीम जब आदिवासी परिवारों के पास पहुंची तो उन्होंने फॉर्म लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने न केवल एसआईआर बल्कि सरकार की अन्य योजनाओं का भी सामूहिक बहिष्कार कर दिया है. करीब 17 आदिवासी परिवार स्वीकृति के बाद न तो पीएम आवास और न ही आवंटित सरकारी राशन ले रहे हैं. आदिवासियों के इस सामूहिक बहिष्कार से जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है.
पखांजुर। कांकेर जिले के पखांजुर से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां निजी स्कूल के पास एक्सपायरी दवाइयां जलाए जाने से जहरीला धुआं फैल गया और 8 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सभी छात्राओं का उपचार जारी है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार बीएससी नर्सिंग की लगभग आधी से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में कुल 7811 सीटें हैं, जिनमें से काउंसलिंग के दोनों राउंड पूरा होने के बाद भी 4147 सीटें लगभग 53% पूरी तरह खाली पड़ी हैं।
दुर्ग। भिलाई के मैत्रीबाग जू से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां सफेद बाघों के कुनबे की महत्वपूर्ण सदस्य 10 वर्षीय सफेद बाघिन ‘जया’ अपने केज में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। सुबह की गश्त के दौरान जब जू प्रबंधन के कर्मचारियों ने जया को निष्क्रिय देखा, तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघिन की मौत की पुष्टि की।
बैकुंठपुर। नेशनल हाइवे के बीच कार रोककर बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले सोनहत बीएमओ को भारी पड़ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें बीएमओ के साथ उनका साथी कार की बोनट पर केक काटते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान वह आतिशबाजी भी कर रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने बीएमओ डॉ. अनित बखला और उसके दोस्त पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –