Today’s Top News : शादी समारोह में नाचने को लेकर विवाद से इलाके में बढ़ा तनाव, GeM Portal से खरीदी घोटाले में कॉलेज की प्रिंसिपल समेत 3 प्रोफेसर निलंबित, JJM के कार्यों में लापरवाही पर 19 ठेकेदारों के 37 काम रद्द, हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार में आगजनी, नशे में पति ने पत्नी पर हथौड़े से किया वार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : सरगुजा। सरगुजा जिले के सीतापुर में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने अब तनाव का रूप ले लिया है। नाचने को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार रात हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसके बाद दूसरी रात भी विवाद हुआ और पुलिस की कार्रवाई के बाद भी माहौल गरमा गया। वहीं स्थिति बिगड़ते देख क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य सहित तीन प्राध्यापकों को जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर से आदेश जारी किए गए हैं।
रायपुर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर कोंडागांव के निर्देशों के बाद जल जीवन मिशन (JJM) के तहत चल रहे कार्यों में लापरवाही, धीमी प्रगति और घटिया गुणवत्ता सामने आने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 19 ठेकेदारों के कुल 37 कार्य तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 31.17 करोड़ रुपये है।
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद से सर्व आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू की कार में आगजनी का मामला सामने आया है. आगजनी में कार पूरी तरह जल गई है. वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे घटना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. वीडियो में घटना को अंजाम देने वाला बदमाश नजर आ रहा है.
कोरबा। नशे में धुत युवक ने चरित्र शंका में पत्नी पर हथौड़े से हमला कर लहुलुहान कर दिया. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, और बेटियों को नशे की गोली खाने के लिए कहा. हमले में गंभीर रूप से घायल मां के साथ गोली खाने से गंभीर बड़ी बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –