लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश का पहला ट्रांसजेंडर शौचालय खुला है। ये अपनी तरह का पहला और अनूठा प्रयोग है।
उत्तर प्रदेश के पुरातन शहर वाराणसी में किन्नरों की सहूलियत के लिए सरकार ने अनूठी पहल की है। सरकार ने वाराणसी के ट्रांसजेंडर्स को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का उद्घाटन शहर की महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के कमच्छा इलाके में ये शौचालय बनाया गया है। इसकी शुरुआत के मौके पर काफी संख्या में किन्नर समुदाय के सदस्य भी मौजूद रहे व किन्नर समाज के सलमान चौधरी को स्वच्छता दूत बनाया गया।
वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल ने इस अनूठी मुहिम के बारे में बताते हुए कहा कि समाज में ट्रांसजेंडरों को बराबरी का हक दिलाने के लिए वाराणसी नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। ट्रांसजेंडरों की परेशानी को देखते हुए शहर में चार और ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ऐसे जगहों को चुना जा रहा है जिन इलाकों में इनकी संख्या ज्यादा है। दरअसल, लंबे समय से वाराणसी शहर में ट्रांसजेंडर अपने लिए सामुदायिक शौचालय की मांग कर रहे थे। उनकी मांग को देखते हुए नगर निगम ने ये पहल की है।