नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों से कहा कि वे और अधिक कोविड 19 टेस्ट की सुविधाएं शुरू करके यात्रियों की परेशानी को कम करें. सूत्रों ने बताया कि यहां अधिकारियों के साथ बैठक में सिंधिया ने हवाई अड्डे पर बेहतर भीड़ प्रबंधन का आह्वान किया है. हाल ही में जारी केंद्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार, जोखिम वाले देशों के यात्रियों को भारत आने पर कोरोना टेस्ट कराना पड़ेगा. हाल ही में परीक्षण काउंटर्स पर भीड़भाड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. तस्वीरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन साफ तौर पर देखा जा सकता है.

घबराने की जरूरत नहीं, ओमिक्रॉन कोरोना का सिर्फ एक वेरिएंट, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें- स्वास्थ्य मंत्री

 

इसके अलावा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेस्ट के लिए समय स्लॉट के लिए टोकन प्रणाली के भी निर्देश दिए, जिससे यात्रियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने में मदद मिल सके. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए स्क्रीनिंग मानदंडों के प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचे और प्रक्रियाओं में लगातार सुधार कर रहा है. आगमन पर अपने परीक्षणों की प्री-बुकिंग करने वाले यात्रियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अधिक से अधिक यात्री नियमित RT-PCR की तुलना में रैपिड पीसीआर परीक्षण का विकल्प चुन रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हमने 120 रैपिड पीसीआर परीक्षण मशीनें स्थापित की हैं और यात्रियों के लिए 20 डेडिकेटेड काउंटर उपलब्ध कराए हैं, जिससे वह उनके टेस्ट के लिए बुकिंग कर सकते हैं. प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए टेस्ट्स जल्दी से पूरे किए जा रहे हैं.

CORONA वैक्सीन के बूस्टर डोज और बच्चों के लिए अब तक टीका आने को लेकर अस्पष्टता, विपक्ष ने केंद्र पर निशाना साधा

 

विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि सैंपल कलेक्शन से रिपोर्ट देने के लिए वर्तमान समय में रैपिड पीसीआर टेस्ट के लिए 60 मिनट और RT-PCR टेस्ट के लिए 5 घंटे है. जयपुरियार ने कहा कि हम यात्रियों की तेजी से आवाजाही की सुविधा के लिए आव्रजन अधिकारियों (immigration officers) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अपने टेस्ट रिजल्ट की प्रतीक्षा करने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था का व्यापक विस्तार किया गया है और प्रतीक्षा क्षेत्र में भोजन काउंटर उपलब्ध कराए गए हैं.