नई दिल्ली। भारत के खाते में टोक्यो ओलंपिक में अभी तक एक ही पदक आया है. पदकों की संख्या को लेकर लोगों की उम्मीद बढ़ती जा रही है. रविवार 1 अगस्त को उसका इंतजार खत्म हो सकता. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु की भले ही गोल्ड या सिल्वर की उम्मीद टूट गई हो लेकिन वह अभी ब्रॉन्ज मेडल मैच में भिड़ेंगी.
इसे भी पढ़े- पंजाब सरकार का बड़ा एलान, हॉकी में भारत को मिला स्वर्ण तो टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ियों होगी बल्ले-बल्ले…
इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी. इसके अलावा बॉक्सर सतीश कुमार कुमार को मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है और वह रिंग में उतरेंगे. उनसे भी भारत को पदक की उम्मीद होगी. डिस्कस थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत कौर ने जगह बना ली है. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.
इसे भी पढ़े- कप्तान शिखर धवन समेत स्वदेश लौटी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली श्रीलंका से यात्रा की इजाजत
भारत के 1 अगस्त के शेड्यूल पर-
बैडमिंटन
महिला एकल ब्रॉन्ज मेडल मैच, पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जियाओ (चीन), शाम 5:00 बजे से
बॉक्सिंग
पुरुष 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग, सतीश कुमार, सुबह 9:36 बजे से
इसे भी पढ़ें, सिंधु को सेमीफाइनल में मिली हार, पिता बोले- अब नए सिरे से करना शुरुआत
हॉकी
पुरुष क्वार्टर फाइनल, भारत बनाम ब्रिटेन, शाम 5:30 बजे से
गोल्फ
अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, सुबह 4:15 बजे से
घुड़सवारी
क्रॉस कंट्री, व्यक्तिगत स्पर्धा, फवाद मिर्जा, सुबह 5:18 बजे से
देखिए वीडियो-