चंडीगढ़। टोक्यो ओलंपिक में हॉकी में भारत ने अच्छाखासा प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. भारत के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने पर टीम में शामिल पंजाब के एक-एक खिलाड़ी को सवा दो करोड़ रुपए देने का एलान किया है.

पंजाब के खेल और युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने शुक्रवार को इस बात का एलान किया. पंजाब भवन में यूथ विकास बोर्ड की मीटिंग के बाद सोढी ने कहा कि ओलंपिक में गए पंजाब के 20 खिलाड़ियों में से भारतीय हॉकी टीम में 11 खिलाड़ी शामिल हैं. हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनको भारत के 3 से 4 पदक जीतने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें : बिग बॉस 15 के पहले फाइनल कंटेस्टेंट का नाम आया सामने, बॉलीवुड की ये मशहूर सिंगर हैं कंटेस्टेंट…

राणा सोढी ने डायरेक्टर खेल और युवा सेवाएं डीपीएस खरबंदा को निर्देश दिया कि वह बोर्ड के अधिकारियों का सम्मान कायम रखें और उनको सरकारी समागमों में बुलाने संबंधी सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र जारी करें. इसके अलावा बोर्ड अधिकारियों को जिला शिकायत निवारण कमेटियों में शामिल करने के लिए जल्दी से जल्दी कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान उनके साथ बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा भी मौजूद रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus