लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम शनिवार को दोपहर 3:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर घोषित करेगा. परिषद ने गाइडलाइन के अनुसार नतीजों को अंतिम रूप दे दिया है. ऐसे में जिन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं हुई हैं, इसलिए यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट यूपीएमएसपी द्वारा विकसित वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया है. वहीं ऐसे में जो छात्र इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे कोविड-19 संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं. यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं. इसके बाद यहां यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें.अपना रोल नंबर जैसे विवरण दर्ज करें और सबमिट करें. इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.