Ranchi Accident: झारखंड (Jharkhand) के रांची जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां टोल प्लाजा (Toll Plaza) का लाइट टावर (Light Tower) एक ऑटो पर जा गिरा. इस हादसे में दो महिलाओं की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. जबकि हादसे में ऑटो सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस (Police) ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है.

‘हम जहर की राजनीति नहीं करते…’, PM मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- गरीबों के घर फोटो सेशन कराने वालों को राष्ट्रपति की बात बोरिंग लगी

ऑटो में आठ यात्री थे सवार

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, नागड़ी थाना क्षेत्र के बेड़ो टोल प्लाजा के पास से एक ऑटो जा रहा था जिसमें कुल 8 लोग सवार थे. जैसे ही ऑटो लाइट टावर के पास पहुंचा वैसे ही टावर गिर गया. जिसमें आठों यात्री ऑटो में दब गए. टाॅवर के गिरने से टोल प्लाजा में अफरा-तफरी मच गई. हादसे को देख टोल कर्मी और स्थानीय लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे और और ऑटो में दबे लोगों को निकालने लगे. इसी बीच हादसे की सूचना मिलते ही नागड़ी पुलिस भी मौके घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन इस हादसे में 2 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राष्ट्रपति पर टिप्पणी का मामला: रांची में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, चंपई सोरेन बोले- ये आदिवासी समाज का अपमान

लाइट टावर का अगला हिस्सा गिरा, इसलिए हुआ ज्यादा नुकसान

हादसे में टोल प्लाजा के पास स्थित लाइट टावर का अगला भाग जिसमें काफी सारे लाइट्स लगे रहते हैं, अगला हिस्सा ही ऑटो पर गिरा था. इसी की वजह से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जो यात्री घायल हैं उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही. फिलहाल जिन दो महिलाओं की मौत हुई है उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

तेलंगाना कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन गया जाति सर्वेक्षण, स्थानीय निकाय चुनाव में निष्कर्षों के आधार पर हिस्सेदारी मांग रहे ओबीसी नेता…

हादसे का जिम्मेदार कौन?

इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना को लेकर आशंका है कि हाईवे निर्माण के क्रम में की गई खुदाई के चलते हाईमास्ट लाइट टावर का बेस कमजोर होने से यह हादसा हुआ. लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा का प्रबंधन देखने वाली कंपनी की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m