दिल्ली. केंद्र सरकार ने देश के बेहतरीन पुलिस थानों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश का दबदबा है. उसके दो थाने टाप टेन की लिस्ट में शामिल हैं.

गुजरात का बालासिनोर दूसरे नंबर पर तो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का अजाक थाना तीसरे नंबर पर है, तमिलनाडु का थेनी पुलिस स्टेशन चौथे नंबर पर है, अरुणांचल का अनिनि थाना पांचवे नंबर पर है, दिल्ली का बाबा हरिदास नगर, द्वारका थाना छठे नंबर पर है, राजस्थान का बाकनी थाना सातवें नंबर पर है, तेलंगाना का चोप्पांडी थाना आठवें नंबर पर है, गोवा का बिकोलीम थाना नौंवे नंबर पर है वहीं मध्यप्रदेश का बरगावा थाना दसवें नंबर पर है.

पुलिस स्टेशनों के सालाना कामकाज के आधार पर उनको ये रैंकिंग दी गई है. पूरे देश के 15,579  पुलिस थानों में से सबसे बेहतर काम करने वाले 10 पुलिस थानों को उनके कामकाज व फीडबैक के आधार पर ये रैंकिंग दी गई है. थानों द्वारा अपराध, महिलाओं के विरूद्ध अपराध और कमजोर वर्गों के विरूद्ध अपराधों के समाधान के तरीके के आधार पर बनाई गई है.