न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहरा पुलिस चौकी में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां एक टॉपर छात्रा साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई। ठग ने पहले छात्रा के फोन पे पर 30 हजार रुपए भेजने का फर्जी मैसेज भेजा और फिर ज्यादा पैसे डाल दिए हैं वापस करो कहकर 72 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जालसाज ने छात्रा को डरा धमका कर 9 बार में 72 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। छात्रा को यह रकम स्कूल में टॉप करने पर राज्य सरकार की ओर से मिली थी। 

New Year के जश्न के बीच पार्टी में चले लात-घूसे: पब में डांस के दौरान जमकर मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस

शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार पांडे ने शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री शिवांगी पांडे के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसमें कहा गया कि आपको भारत सरकार के श्रम विभाग से पैसा मिलना है। इसके बाद शिवांगी के फोन पे पर पहले 10000 रुपए और फिर 20 हजार रुपए प्राप्त होने का फर्जी मैसेज मिला। इसके बाद साइबर फ्रॉड ने कहा कि खाते में ज्यादा पैसा चला गया है इसे वापस करो। इसके बाद छात्रा को डरा धमका कर 9 बार में 72 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए।

कांग्रेस नेता के घर के सामने फायरिंग से हड़कंप: बाइक सवार बदमाशों ने किए कई राउंड फायर, CCTV फुटेज आया सामने

स्कूटी खरीदने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने दिए थे पैसे

छात्रा शिवांगी पांडे को हायर सेकेंडरी की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूटी खरीदने के लिए 72 हजार रुपए  प्रदान किए थे। इसकी ही राशि छात्रा के खाते में थी। जिसे साइबर फ्रॉड ने धोखाधड़ी करते हुए छात्रा के खाते से यह राशि अपने खाते में डलवा ली। जिसकी शिकायत देवहरा पुलिस चौकी में करते हुए पीड़ित के पिता ने इस पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

वही इस पूरे मामले में देवहरा पुलिस चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus