
रायपुर। आपने चाचा हमारे विधायक हैं, सुना होगा, लेकिन अब हम आपको भैया-भाभी हमारे पार्षद हैं की कहानी बता रहे हैं, जो जुल्म, सितम, प्रताड़ना और कुर्सी की गर्मी से बेसहायों को रौंदती-कुचलती हुई दिखती है. ये हम नहीं जुल्म से भरी और गम की स्याही से लिखी हुई सुसाइड नोट कह रही है, जो आज एक बेबस इंसान को मौत के मुहाने पर पटक दी है, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
ये पूरा मामला आरंग का है. जहां एक ढाबा संचालक बुधराम को चखना दुकान राजेश निषाद और राजू निषाद ने खूब प्रताड़ित किया. उसके खिलाफ में थाने में झूठा केस भी दर्ज कराए. उसे इतना प्रताड़ित किया कि वो मजबूरी में मौत को गले लगाने को बेबस को हो गया. मौत की गोली खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. आज वो अस्पताल में पड़ा है. ये सब बातें हम नहीं सुसाइड नोट कह रही है.
सुसाइड नोट में बुधराम ने लिखा कि मेरे को राजू निषाद और राजेश निषाद ने इतना प्रताड़ित किया कि मैं ये कदम उठाने जा रहा हूं, मुझे माफ करना. मैं मरना नहीं चाहता था, लेकिन मजबूरी में कदम उठा रहा हूं. राजेश निषाद और राजू निषाद अपने भैया-भाभी का धौंस दिखाकर प्रताड़ित किए हैं.
‘थाना प्रभारी ने बिना जांच के दर्ज की FIR’
सुसाइड नोट में बुधराम ने लिखा कि राजेश निषाद कहता है कि भैया-भाभी पार्षद हैं. कांग्रेस राज है कुछ नहीं कर सकते. इसके साथ ही उसने नोट में लिखा कि थाना प्रभारी कमला पुषाम ठाकुर न जांच की, न मुआयना की, ऐसे की FIR दर्ज कर दी, जिसमें मुझे मारपीट समेत कई केस में फंसाने की कोशिश की गई. इसके अलावा बुधराम ने लिखा कि गिरधारी और राजेश मुझे रास्ते में रोककर धमकी देते थे, तुझे अंदर करा देंगे, जान से मार देंगे.
इस मामले में जब LALLURAM.COM की टीम ने बुधराम के भाई दीनानाथ सोनकर से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि मुझे फोन कर भाई ने जानकारी दी थी कि वो जहर खा लिया है, उसे झूठे केस में फंसाया गया है, पुलिस भी कुछ नहीं सुन रही है. इसके बाद भाई को ढूंढकर अस्पताल ले गए. जहां अभी इलाज जारी है.

पढ़िए सुसाइड नोट-





- Seema Sajdeh और Vikram Ahuja का वीडियो हुआ वायरल, Malaika Arora ने किया रिएक्ट …
- महाराष्ट्र के बाद औरंगजेब ने बिहार में मचाया सियासी बवंडर, आपस में भिड़े नीतीश के नेता, पाकिस्तान और बांग्लादेश तक पहुंची बात…
- महाराष्ट्र सरकार ने उदयनिधि स्टालिन की याचिका पर कहा- ‘अगर इस्लाम को मिटाने की बात की होती तो…
- पति को सुनसान इलाके में बुलाया, फिर प्रेमी के साथ मिलकर किया ये काम, अब खाएंगे जेल की हवा
- पराली की गांठों के चक्कर में दो कारों के बीच भीषण टक्कर… 03 लोगों की मौत, 6 लोग घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus,
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें,
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक,