प्रतीक चौहान. रायपुर. पहलगाम आतंकी हमले में 28 टूरिस्ट की मौत ने टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका दिया है. राजधानी रायपुर के बेटे दिनेश मिरानिया की हत्या से पूरा शहर गम और गुस्से में है. भीषण गर्मी में राहत पाने को सैकड़ों रायपुरियंस ने कश्मीर टूर का प्लान बनाया था लेकिन आतंकी हमले के बाद से ये लोग अब टिकट्स कैंसिल करा रहे हैं.

नहीं ले रहे कैंसिलेशन चार्ज
समर वैकेशन में हजारों की संख्या में रायपुरियंस माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के साथ ही कश्मीर ट्रिप प्लान करते हैं. पिछले दिनों कश्मीर में टूरिस्ट्स की हत्या की घटना के बाद से सोशल मीडिया में वायरल होने वाले वीडियो ने सभी को बुरी तरह डरा दिया है, यही कारण है कि जहां लोगों ने आईआरसीटीसी के कश्मीर हवाई ट्रिप को कैंसिल कर दिया है. वहीं रायपुरियंस से अपनी दिल्ली से कश्मीर की ट्रेनों में दो-दो माह पहले से रिजर्वेशन करा चुके लोगों ने बड़ी संख्या में कंफर्म टिकटों को कैंसिल करा दिया है. वहीं एयरलाइन कंपनियों ने टूरिस्ट की समस्या को ध्यान में खाते हुए 30 अप्रैल तक कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है.
बुला रहीं हैं उत्तराखंड की वादियां

रायपुर के प्रमुख टूर एंड ट्रैवल्स के ओनर्स का कहना है कि पहलगाम में हुई घटना के बाद लोग कश्मीर का ट्रिप कैंसिल करा दूसरे ऑप्शन की तलाश कर रहे है. जिसमे सबसे पहली प्राथमिकता उत्तराखंड है. अब रायपुरियंस सेफ हिल एरिया का टूर प्लान कर रहे हैं. बड़ी संख्या में रायपुरियंस प्री प्लान कश्मीर टूर की एयर व ट्रेन की टिकटों को कैंसिल करने के लिए फोन कर रहे हैं. इसकी जगह दूसरे हिल स्टेशनों के लिए टिकटों की बुकिंग कराने में रुझान दिखा रहे हैं. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट, हिमाचल प्रदेश समेत केरला का टूर प्लान करने वालों की संख्या भी काफी है.
अब केरला का बना रही प्लान

कोमल पढ़ियार कहती है कि मई में उन्होंने अपने पति खुशांत पढ़ियार के साथ कश्मीर जाने का प्लान बनाया था. लेकिन आतंकी हमले के बाद अब उन्होंने अपना प्लान कैंसल कर लिया है और अब वे केरला जाने का प्लान बना रहे है.
मैं फ्रेंड्स के साथ गोवा जाकर आई, फिर था कश्मीर का प्लान

भूमिका ध्रूव कहती है कि मैं कुछ दिनों पहले ही Girls Trip में गोवा गई थी और जून फर्स्ट वीक में हस्बैंड के साथ कश्मीर जाने का प्लान बना रही थी. लेकिन अब ये प्लान उन्होंने कैंसल कर दिया है और वो उत्तराखंड की वादियों में अब अपना टूर प्लान कर रहे है.
10th Anniversary के बाद बनाया था धरती के स्वर्ग घुमने का प्लान, अब जा रही चारधाम

सोनम राठोड़ सागर कहती है कि पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी 10th Anniversary सैलीब्रेट की. जिसके बाद उन्होंने अपने हस्बैंड प्रभात सागर से ये कमिटमेंट लिया कि वो उन्हें धरती के स्वर्ग यानी कश्मीर घुमाने लेकर जाएंगे. लेकिन आतंकी अटैक के बाद उन्होंये अपना ये प्लान कैंसल कर लिया है और वे अब परिवार के साथ चारधाम जाने का प्लान कर चुकी है.
अब तो कश्मीर जाने में डर लगने लगा है

रीना और खेमराज साहू ऐसे न्यू कपल्स हैं जिन्हें अलग-अलग स्पाट्स घुमना पसंद है. ये कहते है कि कश्मीर में आतंकी अटैक के बाद अब तो लोगों को यहां जाने में डर लगने लगा है. उनका कहना है कि शादी के बाद कश्मीर देखने का सपना था, लेकिन अब उन्होंने इस सपने को कुछ वर्षों के लिए टाल दिया है.