टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार के तौर पर Toyota Rumion को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. मूल रूप से ये कार मारुति सुजुकी की मशहूर एमपीवी Maruti Ertiga पर बेस्ड है, जिसमें टोयोटा ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. इस कार को कुल 3 वेरिएंट्स और 6 ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें CNG का भी ऑप्शन उपलब्ध है. Toyota Rumion की कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Toyota Rumion: सभी वेरिएंट की कीमत

टोयोटा रूमियन एस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 10.29 लाख रुपये
टोयोटा रूमियन एस पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11.89 लाख रुपये
टोयोटा रूमियन जी पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11.45 लाख रुपये
टोयोटा रूमियन वी पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 12.18 लाख रुपये
टोयोटा रूमियन वी पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.68 लाख रुपये
टोयोटा रूमियन एस सीएनजी मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11.24 लाख रुपये​

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से रुमियन में 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टोयोटा आई कनेक्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, ईएसपी, ड्यूल टोन इंटीरियर, वुडन फिनिश डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Toyota Rumion का कैसा है लुक

टोयोटा ने रुमियन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. जिससे यह मारुति अर्टिगा से अलग लगती है. इसमें एक अलग ग्रिल दी गई है जो इनोवा से प्रेरित है. इसके फ्रंट बम्पर भी अलग हैं और एयर डैम के लिए क्रोम सराउंड मिलता है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें सिर्फ एक ही बदलाव देखने को मिलता है, वह है अलॉय व्हील्स. इसके अलॉय व्हील्स को दो-टोन मशीनी फिनिश में तैयार किया गया है.

इंजन

टोयोटा रुमियन में मारुति का 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 एचपी का पॉवर व 137 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसे 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया जाएगा. टोयोटा रुमियन को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा, यह इंजन सीएनजी मोड में 88 एचपी का पॉवर व 121.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी/लीटर तथा सीएनजी 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करता है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें