यश खरे,कटनी/समीर सेख,बड़वानी। मध्यप्रदेश के कटनी और बड़वानी जिले में ट्रैक्टर से हादसा हुआ है. कटनी जिले में स्कूल से घर जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही छात्रा नसरीना की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बड़वानी जिले में ओवरस्पीड ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई. ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार को हल्की चोटें आई है, लेकिन वहां मौजूद एक महिला को गंभीर चोटें आई है. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.
ट्रैक्टर ने स्कूली छात्रा को कुचला
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कछारी की घटना है. कछारी माध्यमिक शाला से छात्रा अपने घर जा रही थी. स्थानी निवासियों ने बताया कि छात्रा स्कूल से जल्दी आ रही थी, क्योंकि स्कूल की छुट्टी जल्दी हो गई थी. तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचलते हुए खेत पर घुस गया. जब तक लोग पहुंचे, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. छात्रा गांव की रहने वाली है और सातवीं क्लास की नसरीना बताई जा रही है. फिलहाल घटना की जानकारी बड़वारा पुलिस को और छात्रा के परिजनों को दी गई है.
बड़वानी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा
बड़वानी जिला मुख्यालय के शहीद स्तंभ कारंजा चौराहा पर ओवरस्पीड के चलते ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई. जिसमें ट्रैक्टर चालक सवार को हल्की चोटें आई है. पास में ही मौजूद महिला को गंभीर चोटे आई है. जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भेजा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खाली ट्रैक्टर तेज गति के चलते राजघाट रोड से कारंजा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के चलते ट्रैक्टर ट्राली मौके पर पलटी खा गया है.
हालांकि जिस मार्ग पर ट्रैक्टर पलटी खाया वह मार्ग जिले का मुख्य मार्ग और बस यात्रियों का प्रतीक्षालय है. जहां पर सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थी और यात्री वहां मौजूद रहते हैं. साथ ही आवागमन का मुख्य मार्ग है. गनीमत यह रही कि जिस स्थिति में ट्रैक्टर ट्राली पलटी खाई उससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची. हाईटेक मशीन की मदद से मुख्य मार्ग से ट्रैक्टर ट्राली को उठाया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक