Bihar News: गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक गांव में डीहवाल बाबा के पास शुक्रवार की दोपहर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरा खेत में गिरकर गुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में चालक कुलेशर यादव 26 वर्ष ग्राम भवारी खुर्द को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.

उपचालक की स्थिति गंभीर

वहीं, उपचालक कृष्ण मांझी 26 वर्ष ग्राम राघवाचक को गंभीर चोट लगने से बुरी तरह से घायल है. घायल खलासी को प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया. घायल की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है.

खेत में पलट गया ट्रैक्टर 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में ट्रैक्टर रघवाचक गांव से आगे की ओर तेज गति में जा रहा था, तभी एक बच्चा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया. ट्रैक्टर खेत में जाने से ड्राइवर एवं खलासी इंजन के नीचे दब गया. दोनों ट्रैक्टर के नीचे काफी देर तक दबा हुआ रह गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना में मना अनोखा वैलेंटाइन डे, थर्ड जेंडर के सदस्यों ने मचाया धमाल