हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से फेमस इंदौर शहर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को जिसने भी देखा, सभी पुलिस की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में तेज रफ्तार कार में सनरूफ से बाहर निकालकर युवा चलती गाड़ी पर जमकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। कार के साथ-साथ कुछ युवक और युवती बाइक पर फर्राटे भी भरते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कार से निकलने वाली सायरन की तेज आवाज से सड़क पर आ जा रहे लोग कुछ देर के लिए सहम से गए। वायरल वीडियो विजय नगर थाना क्षेत्र का सुबह के 5:00 बजे का बताया जा रहा है।

Chandrayaan-3 मॉडल आज भोपाल में भी लॉन्च होगा: बच्चे देख सकेंगे लाइव, पूरी दुनिया की नजरें भारत पर, जानें क्या चंद्रयान-3 मिशन ?

वीडियो में सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार में कार को दौड़ाते हुए युवाओं का दल नजर आ रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि शहर के चौक-चौराहों पर बेवजह लोगों को परेशान करने वाली ट्रैफिक पुलिय क्या इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर रइस बाप के बिगड़े औलादों पर कोई कार्रवाई कर पाएगी ? हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus