अमित पाण्डेय, सीधी। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के अलग हिस्सों में हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जानें गंवा रहे है तो कई गंभीर रूप से घायल हुए है। अब ताजा मामला सीधी जिले का है, जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां कार और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भिंड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बजरंग दल ने एसपी कार्यालय का किया घेराव: अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने और गौ हत्या, गौ तस्करी रोकने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार भीषण सड़क हादसा बम्हनी चौकी अंतर्गत चौफाल गांव की है। इस दर्दनाक हादसे में बाइक में पीछे बैठे शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों व्यक्ति चौफाल गांव के निवासी बताए जा रहे है। 

MP News: भोपाल सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दमोह में कार पलटी, सभी लोग सुरक्षित, कटनी में पुल की रेलिंग टूटी, अलीराजपुर में बदमाशों ने एंबुलेंस और बस पर किया पथराव, चालक घायल

वहीं इधर जब हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।   

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus