देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अलाव ताप रहे लोगों को वाहन ने रौंद दिया. जिससे हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- माता बनी कुमाता: निर्दयीय मां ने 6 माह के मासूम को पटका, मौके पर हुई मौत

दरअसल, पूरी घटना मदनपुर क्षेत्र के वराव चौराहे की है. यहां रुद्रपुर बरहज मार्ग पर बरांव चौराहे चौराहे के पास अलाव ताप रहे कुछ लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर एसपी एसडीएम और सीओ समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं लोगों को आक्रोशित देखते हुए 4 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है.

इसे भी पढ़ें- शादी समारोह की खुशियां गम में तब्दील, बारात वाले दिन घर से दूल्हा हुआ गायब

बताया जा रहा है कि पत्थर के बॉर्डर से लदा एक ट्रेलर शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे बरहज की तरफ से रुद्रपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बढ़ाओ चौराहे के पास अचानक बेकाबू हुए ट्रेलर ने साइकिल से जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी. इसके बाद तेज रफ्तार ट्रेलर ने शराब भट्टी के पास अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया. जिससे हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- Alert: Air India ने दिल्ली-भोपाल फ्लाइट किया कैंसिल, मुंबई-भोपाल flight के समय में हुआ परिवर्तन