रायपुर. रायपुर रेल मंडल के दगोरी-निपनिया स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक क्रमांक 376 पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चलेगा. इसके चलते 25 अप्रैल सोमवार रात 8 बजे से 27 अप्रैल बुधवार रात 8 बजे तक समपार फाटक से गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से जरुरी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन वर्क के कारण ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार प्रभावित रहेगा-

  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, सिकंदराबाद से 25, 27, 29 अप्रैल और 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 29 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12772 रायपुर सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, रायपुर से 26, 28, 30 अप्रैल और 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21 और 24 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, भुवनेश्वर से 25, 28 अप्रैल और 2, 5, 12, 16, 19, 23 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, एलटीटी से 27, 29 अप्रैल और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, पुरी से 26 अप्रैल और 3, 10, 17 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस, एलटीटी से 28 अप्रैल और 5, 12, 19 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, 29, 30 अप्रैल 6, 7, 13, 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, एलटीटी से 1, 2, 8, 9, 15, 16, 22, 23 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम से 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22 और 24 मई को रद्द रहेगी.

सावधान! ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो बढ़ सकती है मुसीबतें, हो सकती है जेल…

  • गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस, एलटीटी से 3, 10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, बिलासपुर से 25, 26 अप्रैल और 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, भगत की कोठी से 28, 30 अप्रैल और 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल 5, 7, 12, 14, 19, 21 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, बीकानेर से 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम से 26, 27, 28, 30 अप्रैल और 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 और 22 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस, जामुद्दीन से 28, 29, 30 अप्रैल और 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल. गोंदिया से 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, झारसुगुड़ा से 25 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर से 24 अप्रैल से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़ से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा अमृतसर रद्द रहने के कारण गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी.