संतोष गुप्ता, जशपुर. जिले में ट्रांसफर व अटैचमेंट के नाम पर खुलकर रिश्वतखोरी की जा रही है. इसका खुलासा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बातचीत का आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बात हुआ. इसमें साफ तौर पर कहा जा रहा है कि अटैचमेंट के लिए रिश्वत दे दी है. इसके बाद और रकम की मांग की जा रही है. मामला सोशल मीडिया में आने के बाद भी अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
आडियो दो बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीएस साहू और राजेश बंजारे के बीच की है. राजेश बंजारे उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरीया में पदस्थ है, जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अटैचमेंट कराने के लिए टीएस साहू से संपर्क किया और रिश्वत की बात तय हुई. अटैचमेंट आदेश होने के बाद संपर्क कर रिश्वत की मांग की गई. जिसको रिकार्ड कर लिया गया.
जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल आडियो में टीएस साहू राजेश बंजारे कह रहे हैं कि आपका काम हो गया है. आप 10 हजार लेकर अपना आदेश का आर्डर ले जाइए. इस दौरान राजेश कहता है कि 5 हजार की और मांग की जा रही है. इसलिए नहीं ले सकता. इतना सुनते ही टीएस साहू भड़क गए और गंदी-गंदी गाली देने लगे.
सुनिये वायरल आडियो-
बता दें कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीएस साहू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पिछले 19 वर्षों से नियम विरूद्ध अटैच है. यही नहीं इस कार्यालय में अन्य कर्मचारी भी नियम विरूद्ध सालों से अटैच हैं. मलाईदार शाखा में वर्षों से बने हुए हैं और किसी हालत पर अपने मूल पद स्थापना जगह पर जाना नहीं चाहते. जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मूक दर्शक बना हुआ है. अब देखना होगा इस मामले में कलेक्टर कुछ कार्रवाई करते हैं या नहीं.
सीएमएचओ एसएस पैकरा से उनका पक्ष जानने के लिए बात किया. लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुए. जबकि अटैचमेंट के नाम पर दस हजार रुपए टीएस साहू के माध्यम से राजेश बंजारे से रिश्वत लेने का आरोप लगा है.