लखनऊ. शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. बेसिक शिक्षा और राजकीय शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में बेसिक शिक्षा विभाग ने फेरबदल कर नई तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है. बेसिक शिक्षा विभाग में 61 अधिकारियों के तबादले हुए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग के इस ट्रांसफर में 33 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं.

इस ट्रांसफर में रिद्धी पांडेय बीएसए कानपुर देहात बनीं, कीर्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत, विपिन कुमार बीएसए औरैया बनाए गए, दीपिका गुप्ता बीएसए मैनपुरी बनीं, सचिन कुमार बीएसए जालौन, कमलेंद्र कुमार कुशवाहा बीएसए कुशीनगर, सुरजीत कुमार सिंह बीएसए कानपुर नगर, नीलम यादव बीएसए झांसी, शुभम शुक्ला बीएसए मुजफ्फरनगर, शैलेष कुमार बीएसए इटावा, अमिता सिंह बीएसए श्रावस्ती, वीके शर्मा बीएसए बुलंदशहर, ऐश्वर्य लक्ष्मी बीएसए गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – समीक्षा बैठक : CM योगी ने अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के दिए निर्देश

वहीं आनंद प्रकाश शर्मा बीएसए बदायूं, हरिश्चंद्र नाथ बीएसए देवरिया, आशीष कुमार सिंह बीएसए महराजगंज, संदीप कुमार बीएसए हाथरस, प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए आगरा, अतुल कुमार तिवारी बीएसए संतकबीरनगर, लव प्रकाश यादव बीएसए चित्रकूट, अजय कुमार मिश्रा बीएसए महोबा, दीपिका चतुर्वेदी बीएसए सुल्तानपुर, संतोष कुमार राय बीएसए अयोध्या, संतोष देव पांडेय बीएसए बाराबंकी, दीवान सिंह बीएसए मथुरा बने, चंद्रशेखर बीएसए संभल बनाए गए, विनोद मिश्रा बीएसए गाजियाबाद, कौश्तुभ कुमार सिंह बीएसए कन्नौज, मनिराम सिंह बीएसए बलिया बने, अमित कुमार सिंह बीएसए पीलीभीत, गीता वर्मा बीएसए अमरोहा बनीं, इंद्रजीत प्रजापति बीएसए बस्ती बने हैं.

पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें –

<object class="wp-block-file__embed" data="https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/Group-A-Transfer-1.pdf" type="application/pdf" style="width:100%;height:600px" aria-label="Embed of

Group-A-Transfer-1
Download