राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं. इस बार जल संसाधन विभाग ने 23 इंजीनियरों के तबादले कर दिए हैं. इसके संबंध में विभागीय मंत्री तुलसी सिलावट ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि यह आदेश 23 जुलाई को ही हुआ था, लेकिन इसे रविवार को जारी किया गया.

इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ का अभी नहीं भरा सरकार गिरने का जख्म, शिव ‘राज’ की गिनाई नाकामियां, कहा- 15 माह की सरकार ने MP की पहचान बदलने का काम किया

जारी आदेश के मुताबिक भोपाल चीफ इंजीनियर कार्यालय में पदस्थ ड्रिप योजना के प्रभारी संचालक अजय खोसला को उज्जैन में पदस्थ किया गया है. जबकि आयुक्त कार्यालय में पदस्थ भू-अर्जन एवं पुनर्वास बाणसागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री सरस चंद्र शर्मा को गुना भेज दिया गया. वहीं अनूपपुर में पदस्थ कार्यापालन यंत्री एससी पटेल को रीवा मुख्य अभियंता कार्यालय में गंगा कछार प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली से आई IB टीम ने महाकाल मंदिर से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, पूछताछ जारी

इसे भी पढ़ें : MP में उपचुनाव को लेकर BJP की आज बड़ी बैठक, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव होंगे शामिल