रायपुर। प्रदेश में आईएएस और आईएफएस अफसरों की नई तबादला सूची तैयार हो चुकी है. इस पर मुहर लगनी बाकी है, जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मरवाही विधानसभा से प्रचार से लौटने का इंतजार किया जा रहा है.
बता दें कि गरियाबंद कलेक्टर छत्तर सिंह डेहरे शनिवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. वहीं बस्तर संभागायुक्त का पद अमृत खलखो के कृषि और राजभवन सचिव नियुक्त किए जाने के बाद से खाली है. वहीं आईएफएस की बात करें तो चार अफसर हाल ही में सीसीएफ से एपीसीसीएफ के पद पर पदोत्रत हुए हैं. इसके अलावा एक आईएफएस अफसर भी जल्द सेवानिवृत्ति होने वाले हैं. ऐसे में आईएएस और आईपीएस कैडर के अधिकारियों का तबादला किया जाना तय है.
2013 बैंच के आईएएस को लेकर संशय
बता दें कि वर्ष 2012 बैच के डायरेक्टर आईएएस और प्रमोटी आईएएस को पोस्टिंग दी जा चुकी है, अब सवाल यह है कि नई तबादला सूची में क्या वर्ष 2013 बैच के डायरेक्ट आईएएस अथवा प्रमोटी आईएएस को क्या कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी जाएगी, इसको लेकर अधिकारियों में संशय बरकरार है. वहीं दूसरी ओर आईएफएस में करीबन आधा दर्जन से अधिक अफसरों के फेरबदल के आसार हैं, संभावना इस बात की है कि इनके साथ पांच प्रशिक्षु आईएफएस अफसरों की भी पोस्टिंग की जाएगी.