दशहरा-दिवाली पर 23 से 27 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है. ऐसे में आप परिवार के साथ दिवाली पर छुट्टियां मनाने का प्लान बना सकते हैं. इस अवसर के लिए टूर एंड ट्रेवल्स कंपनियां अच्छे-अच्छे ऑफर दे रही हैं. आप उनकी वेबसाइट व ट्रेवल्स एजेंट से जानकारी ले सकते हैं. इसे भी पढ़ें : Global Hunger Index : भारत में और बढ़ी भूखमरी, पाकिस्तान-श्रीलंका से भी पिछड़ा, 121 देशों की सूची में 107वें पायदान पर…

अयोध्या

भगवान श्रीराम की जन्म स्थली होने के कारण दिवाली पर इस स्थान की रौनक और जगमगाहट देखने लायक होती है. पिछली बार यहां दिवाली के दिन तीन लाख दिए एक साथ जलाए गए थे, और ये ओकेजन गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल हो गया था.

अमृतसर

अमृतसर मुख्य तौर पर गोल्डन टेंपल के लिए जाना जाता है. यहां पर दिवाली बहुत ही अलग अंदाज में मनाई जाती है. अगर आप इस समय अमृतसर जाते हैं तो यहां होने वाली आतिशबाजी का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही यहां जलने वाले दिए और लाइटें माहौल को बहुत ही खूबसूरत बना देते हैं.

वाराणसी

हिंदुओं के लिए इस जगह का खास महत्व है. अगर दिवाली के समय आप यहां आते हैं तो रात भर होने वाली आतिशबाजी का मजा ले सकते हैं. यहां दिवाली पर होने वाली गंगा आरती के साथ जब घाट पर सैकड़ों दिए और मोमबत्तियां जलती हैं, (जिन्हें बाद में नदी में बहा दिया जाता है) तो ये नजारा देखने लायक होता है.

इसे भी पढ़ें : ईडी के छापे के बाद सियासत तेज, भाजपा ने की भ्रष्ट आईएएस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग…

उदयपुर

दिवाली मनाने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक उदयपुर है. इस जगह को दीवाली के दौरान, रोशनी और आतिशबाजी से सजाया और रोशन किया जाता है जो पिछोला नामक झील के ऊपर रिफलेक्ट होता है. यहां का दूसरा अट्रैक्शन उदयपुर लाइट फेस्टिवल है जो सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है.

इसी तरह दिवाली में इंडिया के अंदर जिन और जगहों पर घूमने जा सकते हैं, वे हैं जयपुर, गोआ, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, मदुरई, पुष्कर, गुजरात मैसूर और मुंबई भी घूमने जा सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक