रायपुर। ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक ट्रेजरी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. रिश्वतखोर राजकोषीय अधिकारी का नाम चंदन टंडन है.

बता दें कि सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक चंदन टंडन रायपुर में पदस्थ हैं और इन्हें पशु चिकित्सा विभाग में सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारी सुनील कुमार सोनबरसे से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित सुनील गरियाबंद में पदस्थ है.

दरअसल सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने से पहले राजकोषीय विभाग से सत्यापन और अपग्रेडेशन कराया जाता है. इसी को लेकर राजधानी के पंडरी स्थित जिला लोक लेखा शाखा में पदस्थ सहायक आंतरिक लेखा निरीक्षक चंदन पांडेय ने पीड़ित सुनील से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.

इस पर सुनील कुमार सोनबरसे ने एसीबी से शिकायत की. इसके बाद आज रुपए लेकर वो आरोपी अधिकारी के पास उसके ऑफिस गया. जहां 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगेहाथों अधिकारी चंदन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया.