जगदलपुर। बस्तर में नक्सलियों का काल रहे आईपीएस ऑफिसर शिवराम प्रसाद कल्लुरी 18 अक्टूबर को रायपुर पहुंच रहे हैं. वे 23 अक्टूबर को ड्यूटी भी ज्वॉइन कर लेंगे.

एसआरपी कल्लुरी ने देर रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर अपने करीबियों को व्हाट्सएप के जरिए इस बात की खबर दी. बता दें कि कल्लुरी स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी पर थे. उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था.

कल्लूरी ने व्हाट्सएप पर लिखा कि “मेदांता के चिकित्सकों ने मुझे रायपुर जाने और सामान्य जीवन में लौटने की अनुमति 15 अक्टूबर से दे दी है. मैं 18 अक्टूबर को दोपहर इंडिगो से रायपुर पहुंचूंगा. मैं अपनी सामान्य ड्यूटी पर 23 अक्टूबर से लौट जाऊंगा. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार..”

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कल्लुरी ने कहा कि अब वे बिल्कुल तंदुरुस्त हैं और काम पर जल्द ही दोगुने उत्साह से लौटेंगे.

कल्लुरी के नाम से थर्राते थे नक्सली

छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के आईजी रहे एसआरपी कल्लुरी के नाम से नक्सली खौफ खाते थे. उन्होंने यहां कई एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए, जिले से नक्सलियों का खात्मा किया और सैकड़ों नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराया.

एक वक्त ऐसा आया, जब नक्सलियों ने एक खुला पत्र जारी कर कल्लुरी को मारने सुपारी देने का भी ऐलान किया था. हालांकि कल्लुरी को लेकर विवाद भी हुए और उन पर मानवाधिकार के लिए काम करने वाले संगठनों ने कई आरोप भी लगाए. उन पर मानवाधिकार हनन के कई आरोप लगे.