![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने पेसा कानून को लेकर अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने सरकार पर पेसा कानून के बहुप्रतीक्षित नियमों में जानबूझकर ढिलाई बरतने की बात कही है.
अरविंद नेताम ने कहा कि 1996 में संविधान की पांचवी अनुसूची के क्षेत्रों में स्वशासन की स्थापना के लिए पेसा कानून पारित किया गया था. देश में ऐसे कुल 10 राज्य हैं, जो पूर्ण या आंशिक रूप से संविधान की इस दायरे में आते हैं, इन राज्यों में से पांच ने पहले ही पेसा कानून को लागू करने नियमावली बना ली थी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने पेसा कानून को लागू कराने के लिए नियमों को जरूर बना लिया है. लेकिन इस कानून की मूल भावना के साथ बनाए गए नियम इंसाफ नहीं कर रहे.
अरविंद नेताम ने कहा कि ग्राम सभा की संवैधानिक शक्तियों को जिला प्रशासन के सामने बौना बना दिया गया है. भूमि अधिग्रहण से पहले ग्राम सभाओं की सहमति के प्रावधान को परामर्श तक सीमित किया गया है, जो कि ठीक नहीं है. यह पहला मौका नहीं है, जब अरविंद नेताम ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया हो, इसके पहले भी वे सरकार से सवाल उठा चुके हैं.
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
- BREAKING : तेलीबांधा तालाब में कूदा रियल स्टेट कारोबारी, गोताखोरों को ढूंढने में लगे चार घंटे…
- उच्च शिक्षा विभाग की नई पहलः ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे एमपी के 528 शासकीय महाविद्यालय और 16 विश्वविद्यालय, दुर्लभ पुस्तकें भी डिजिटल फॉर्मेट में मिलेंगी
- बहुमत परिक्षण से पहले खेला ! RJD नेताओं के घर ED और CBI का छापा, इनमें से एक लालू के करीबी
- एमपी के लिए राहत वाली खबरः बारिश के रेड अलर्ट जोन से बाहर हुआ एमपी, कई संभागों में हल्की बौछारें पड़ेगी, इधर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर से सीएम ने की बात, हालात की ली जानकारी
- सीएम शिवराज की बैठक आजः लोक निर्माण विभाग की बैठक में कुटीर उद्योग और पेसा कानून के नियमों की समीक्षा करेंगे, सीएम हाउस में एमपी में बाढ़ हुई क्षति का करेंगे आंकलन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक