शिवम मिश्रा, रायपुर. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के जवान शिवलाल नेताम का शव आज फोर्स के चार्टेड प्लेन से रायपुर लाया गया. जवान को माना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद शव को जवान के गृह ग्राम कोंडागांव के पतोड़ा गांव के लिए रवाना किया गया.

जवान को श्रद्धांजलि देने कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे थे. वहीं सीआरपीरफ व राज्य पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे.

बता दें कि शिवलाल नेताम सीआरपीएफ का जवान था. मंगलवार को जम्मू कश्मीर के बिजेबेहरा शहर में आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में शिवलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे अनंतनाग के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया.

सीआरपीएफ जवान के शहीद होने पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दु:ख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गत दिवस जम्मू कश्मीर में मेरे पारिवारिक रिश्तेदार जो कि मेरा भतीजा था, आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है. उसकी शहादत की अत्यंत दुःखद सूचना आज प्राप्त हुई है. सीआरपीएफ शहीद शिवलाल नेताम ग्राम पतोड़ा थाना फरसगांव जिला कोंडागांव,छत्तीसगढ़ निवासी है.