दुर्ग- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज स्वर्गीय हेमचंद यादव के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की।सीएम रमन सिंह ने स्वर्गीय हेमचंद यादव को जन नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने स्वर्गीय हेमचंद यादव के मंत्रिमंडल के सहयोगी के रूप में किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि राजनीति में ऐसे नेता बिरले ही मिलते है, जो अपना जीवन सादगी के साथ बिताते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.हेमचंद यादव छत्तीसगढ़ के जनमानस में हमेशा बसे रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय यादव ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. हेमचंद यादव में अद्भुत धैर्य था, वे बिना नाराजगी के साथ हर-पल संवदेना के साथ समर्पित होकर कार्य करते थे। मुख्यमंत्री ने उनके सम्मान में दुर्ग विश्वविद्यालय का नाम स्व. श्री हेमचंद यादव के नाम करने की घोषणा को उनके गरिमा के अनुकूल बताया।
श्रद्धांजली कार्यक्रम में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, सांसद राजनांदगांव अभिषेक सिंह, सांसद बिलासपुर लखन लाल साहू, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, विधायक  सांवला राम डाहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण तथा हजारों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए।