संतोष तिवारी, जगदलपुर।  बस्तर जिले के बस्तर ब्लाक की रहने वाली नैना सिंह धाकड़ तिरंगा और पुलिस ध्वज लेकर 6512 वर्ग फुट भागीरथी पहाडी जो हिमाचल प्रदेश में चढ़ाई करेगी इस हेतु बस्तर पुलिस द्वारा नैना सिंह को बस्तर का प्रतिनिधित्व करने के लिए पुलिस का झंडा सौंपा है!
पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन द्वारा पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ को पुलिस ध्वज दिया गया उससे पूर्व चर्चा करते हुए नैना सिंह धाकड़ ने बताया कि बस्तर का नाम सिर्फ नक्सलवाद के नाम से जाना जाता है उसकी पहचान को मिटाने के लिए मेरे द्वारा अलग प्रयास किया जा रहा है! 2010 से बस्तर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए पर्वतारोही बनने का जो ख्वाब मैंने देखा है उसके तहत अब मेरा मकसद एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई  करने का इरादा है  जिससे बस्तर और भारत का नाम रोशन हो! पर्वतारोही बनने की प्रेरणा कैसे मिली इस पर प्रकाश डालते हुए नैना सिंह धाकड़ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एनएसएस की बस्तर विश्वविद्यालय की टीम के साथ 2010 में मुझे जाने का मौका मिला उसके बाद से प्रतिवर्ष स्वयं बड़ी पर्वतारोही बनने के मकसद से तथा बस्तर का नाम रोशन करने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में प्रशिक्षण लिया मेरे द्वारा भारत के हिमाचल प्रदेश पड़ोसी देश भूटान और नेपाल में एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त किया है और 2015 में उत्तराखंड में प्रशिक्षण लिया अब समय आ गया है कि भागीरथी फेस 2 की चढ़ाई करुं. ज्ञात हो कि भागीरथी फेस टू समुद्र तल से 6512 वर्गफुट की ऊंचाई पर स्थित है!
बस्तर के लोगों को भी बनाया जाएगा पर्वतारोही
पर्वतारोही सुश्री धाकड़ ने अपनी मंशा प्रकट करते हुए कहा है कि कई लोगों को पर्वतारोही बनने की तमन्ना रहती है और मैं जिस मुकाम पर पहुंची हूं उससे मेरा फर्ज भी बनता है कि मैं बस्तर के लोगों को इस मुकाम पर पहुंचाऊ जिसके तहत तीन वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण देने का विचार किया गया है! पहले वर्ग में 18 से 25 आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे दूसरे वर्ग में 30 से 45 वर्ष के लोग शामिल होंगे वहीं 60 से 70 वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा!

नक्सलवाद के नाम से पहचान का रहता है मलाल 
सुश्री धाकड़ ने बस्तर में पनप रहे माओवाद रवि नक्सलवाद के कारण बस्तर की छवि धूमिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर को लोग नक्सलवादियों का गढ़ मानते हैं जबकि ऐसा मानना ठीक नहीं है जिसके कारण लोगों में बस्तर की पहचान खराब हो रही है जिसका मुझे हमेशा ही मलाल रहता है!
आईजी एसपी युवा आयोग का साधुवाद
बस्तरिया बाला सुश्री धाकड़ ने इस हेतु बस्तर पुलिस महानिरिक्षक विवेकानंद सिन्हा बस्तर पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन और युवा आयोग के सदस्य संग्राम सिंह राणा को साधुवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से इस वर्ष पर्वतारोही का मौका मिलेगा!
बस्तर के लिए गौरव की बात: हुसैन
बस्तर पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने नैना सिंह धाकड़ को पुलिस ध्वज सौपने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह बस्तर के लिए गौरव की बात है कि बस्तर के पुलिस का झंडा भागीरथी में फहरेगा! एसपी हुसैन ने आगे बताया कि बस्तर पुलिस की एंबेसेडर बनाकर इसे भेजा जा रहा है!