हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) पर मुसीबत की तलवार लटक गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई धमाकेदार कमाई कर लिया है. पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2) का दाना वीरा-वीरा को लेकर अब कंट्रोवर्सी सामने आई है. इस गाने को लेकर ध्रुपद सिंगर उस्ताद वसीफुद्दीन डागर का कहना है कि वीरा-वीरा की धुन बिल्कुल वैसी है जैसी उनके पिता की शिव स्तुति की है. ये विवाद बेहद ही तेजी से आग पकड़ रहा है.

पोन्नियिन सेल्वन पर लगा आरोप! 

पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) के गाने वीरा-वीरा को ए आर रहमान ने कंपोज किया है, शंकर महादेवन, केएस चित्रा और हरिनी ने गाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस गाने को लेकर उस्ताद वसीफुद्दीन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इसे बिल्कुल उसी तरह से लिया गया है जैसे उनके पिता और चाचा ने शिव स्तुति गाई है. वसीफुद्दीन का कहना है कि स्तुति पहली बार 1978 में हॉलैंड फेस्टिवल के पार्ट के तौर पर रिकॉर्ड की गई थी. उस्ताद वसीफुद्दीन का कहना है कि 1978 में जिस स्तुति की रिकॉर्डिंग की गई थी उसकी 1996 में रॉयल ट्रॉपिकल इंस्टीट्यूट द्वारा दो सीडी के सेट के तौर पर फिर से रिलीज की गई थी. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …

‘परमिशन लेते तो मैं बना नहीं करता…’

रिपोर्ट्स के अनुसार, पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) के वीरा-वीरा गाने को लेकर उस्ताद वसीफुद्दीन का कहना है कि काश मद्राज टॉकीज और मिस्टर रहमान ने हमारे परिवार से इजाजत ली होती, हम कभी मना नहीं करते. लेकिन अपने आर्थिक फायदे के लिए ऐसी चीजें करना बिल्कुल गलत है. इस कंपोजिशन को बिल्कुल तांडव वाले फॉर्म में उठाया और गाया गया है. Read More – Benefits Of Drinking Boiled Mango Leaves Water : आम फल खाने में जितना स्वादिष्ट, उसकी पत्तियां भी है उतनी ही फायदेमंद …

वसीफुद्दीन का कहना है कि सिर्फ फर्क हिस्सों के अरेंजमेंट का है. वीरा वीरा गाने को लेकर चोरी का आरोप लगाने के बाद उस्ताद वसीफुद्दीन ने ए आर रहमान को भी एक चिठ्ठी लिखी है. वहीं दूसरी तरफ इस कंट्रोवर्सी पर मद्रास टॉकीज और मणिरत्नम ने रिएक्शन देते हुए पूरे मामले को झूठा बताया है और कॉपीराइट क्लैम से इनकार किया है.