शब्बीर अहमद, भोपाल। ट्रक एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के मूड में है। आरटीओ चेक पोस्ट और स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट नहीं हटाने पर एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है। 16 दिसंबर को भोपाल के अंबेड़कर मैदान में धरना प्रदर्शन होगा।

फिर एक्शन में दिखे CM शिवराज: मंच से DEO और CMO को किया निलंबित, जिले में की मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

ट्रक एसोसिएशन द्वारा हड़ताल के एलान के बाद परिवहन विभाग भी हरकत में आया है। कल शाम 6 बजे एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के लिए बुलाया गया है। मंत्री के साथ पदाधिकारियों की बैठक होगी।

MP BREAKING: राजा पटेरिया मामले में PWD के सब इंजीनियर और टाइम कीपर सस्पेंड, कलेक्टर ने की कार्रवाई

बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के आदेश के बाद भी मध्यप्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट और स्टेट बॉर्डर पोस्ट नहीं हटाए गए हैं। जबकि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। जिसमें आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों पर चेकपोस्ट एंट्री के लिए रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने कहा था कि जीएसटी के बाद बॉर्डर चेक पोस्ट की जरूरत नहीं है, फिर भी मध्यप्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट से वसूली हो रही है।

11 हजार रिश्वत लेते दरोगा धराया: लोकायुक्त ने महिला कर्मचारी की शिकायत पर की कार्रवाई, 5 दिन के अंदर घूसखोरी का यह दूसरा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus